सीतामढ़ी. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष ऋषिकेश झा के नेतृत्व आयोजित प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें युवा आयोग के गठन पर खुशी जाहिर की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि चिराग पासवान के द्वारा देश की लोकसभा के सदन में पहली बार युवा आयोग बनाने की मांग की गयी थी और लगातार सदन से लेकर सड़क तक बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन में भी शामिल युवाओं के लिए युवा आयोग के गठन की लगातार मांग की जा रही थी. अब युवा आयोग के गठन के प्रस्ताव की स्वीकृति की घोषणा होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, सीएम नीतीश कुमार व पूरी सरकार के प्रति आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में प्रधान महासचिव मुकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजय पासवान, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष शशांक बलवंत मिश्र, एससी-एसटी जिलाध्यक्ष हरिनारायण पासवान, लेबर प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश कुमार, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राहुल झा, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मुन्नी सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ गौरव, महासचिव उदय कुमार, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ सोनम, प्रदेश सचिव हरजीतू पासवान, छात्र जिला अध्यक्ष अमृत कुमार, छात्र प्रदेश सचिव सिलोक कुमार एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है