22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: सहियारा में पेट्रोल पंप पर मारपीट मामले में चौकीदार निलंबित

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल के मामले को पुलिस अधीक्षक अमित रंजन से गंभीरता से लिया है.

सीतामढ़ी. विगत दिनों से सहियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पेट्रोल पंप पर चौकीदार और नोजल कर्मी के बीच मारपीट का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल के मामले को पुलिस अधीक्षक अमित रंजन से गंभीरता से लिया है. इस मामले में चौकीदार लालदेव बैठा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबित चौकीदार का कार्यक्षेत्र मौदह गांव में है. जिला पुलिस कार्यालय ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी है. बताया गया है कि उक्त प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रारंभिक जांच के आधार पर संबंधित चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर विधि-सम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. सहियारा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया था कि गुरुवार को थाने का ड्यूटी पूरा कर अपने घर लौटने के दौरान चौकीदार लालदेव बैठा उक्त पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल लेने के दौरान नोजल मैन द्वारा ऑर्डर से अधिक ईंधन भर दिया गया था. चौकीदार द्वारा नोजल कर्मी को बताया गया कि उसके पास उतने पैसे नहीं हैं. इसी बात को लेकर नोजल मैन अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चौकीदार की पिटाई कर दी. इस मामले में नोजल मैन अजय कुमार एवं उसके सहयोगी मुन्नू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel