सीतामढ़ी. बथनाहा विधानसभा के मौदह पंचायत के बेलाही खुर्द निवासी सह भाजपा के जिला महामंत्री चुनचुन सिंह को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सीतामढ़ी जिला नेहरू युवा केंद्र के चयन समिति सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है. सिंह के मनोनयन से खेल संघ और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. चुनचुन सिंह ने बताया कि उन्हें जिला एवं प्रखंड स्तरीय युवा की नियुक्तियों में सभी विषयों का ध्यान रखा जाएगा. वैसे ही लोगों की नियुक्ति होगी, जिसके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि हो और केंद्र सरकार के योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाए. बधाई देने वाले में मंत्री मोतीलाल प्रसाद, विधायक डॉ मिथिलेश कुमार, विधायक गायत्री देवी, विधायक अनिल कुमार राम, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, नगीना देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता, जिला महामंत्री दिनकर पंडित, संदीप राय, जिला उपाध्यक्ष सुभाष केसरी, नवेंदु कुशवाहा, जिला मंत्री प्रिंस तिवारी, अवनीश कुमार, विशाल सिंह, कार्यालय मंत्री गोपाल कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है