डुमरा. डीएम रिची पांडेय ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिहार का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में चिकित्सकों की उपस्थिति, एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रोस्टर का जांच किया गया. साथ ही उन्होंने एईस वार्ड, प्रसव पूर्व जांच कक्ष, प्रसूति विभाग, जनरल ओपीडी, एक्स-रे रूम, परिवार नियोजन परामर्श कॉर्नर, इमरजेंसी वार्ड, एमसीएच विंग, कालाजार जांच व फाइलेरिया किट का वितरण का निरीक्षण किया. निरीक्षण में साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर आउटसोर्सिंग पर बहाल एजेंसी का एक दिन का पेमेंट हेल्ड अप करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करें. ओपीडी काउंटर पर प्रतिदिन किए गए ओपीडी की संख्या की जांच के साथ ही डीएम ने प्रसव वार्ड में बेड की स्थिति सीसीटीवी, अग्निशामक यंत्र बिजली के उपकरण एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं की स्थिति का भी जांच किया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है