23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोचिंग संचालक ने छात्रा से किया दुष्कर्म का प्रयास, हिरासत में

कोचिंग के संचालक व स्थानीय जिला पार्षद मुनिता देवी के पति, मानिक चौक पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या नौ निवासी प्रहलाद पंडित के पुत्र शिवचंद्र पंडित के ऊपर कोचिंग की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है.

रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी). गाढा थाना क्षेत्र के मानिकचौक चौक स्थित कोचिंग के संचालक व स्थानीय जिला पार्षद मुनिता देवी के पति, मानिक चौक पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या नौ निवासी प्रहलाद पंडित के पुत्र शिवचंद्र पंडित के ऊपर कोचिंग की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि आरोपित शिवचंद्र पंडित जन सुराज पार्टी के सक्रिय सदस्य भी है. आरोप है कि कोचिंग संचालक शिवचंद्र पंडित ने अपने कोचिंग की एक नाबालिग छात्रा को अपने कोचिंग में बुलाया और रूम में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़ित छात्रा किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रही.

घर जाकर पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजन कोचिंग सेंटर पहुंचे तथा संचालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी गाढ़ा थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही गाढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा आरोपित कोचिंग संचालक को हिरासत में ले लिया. घटना के बाबत पीड़िता की मां ने गाढ़ा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कोचिंग संचालक शिवचंद्र पंडित ने मंगलवार को सुबह करीब 10:35 बजे पीड़ित छात्रा की मां के मोबाइल पर कॉल कर बोला कि आप अपनी पुत्री को दो बजे कोचिंग सेंटर में भेज दीजिएगा.

बताया है कि उक्त कोचिंग मानिक चौक उत्तरी पंचायत में मठ चौक के समीप अवस्थित है. पीड़िता की मां ने अपनी पुत्री को दो बजे कोचिंग सेंटर भेज दिया. कहा है कि करीब 2.50 बजे उसकी पुत्री रोती हुई घर पहुंची. मां को घटना के बारे में बताया. किसी तरह पीड़िता वहां से भाग निकली और अपने घर पहुंची. घटना की जानकारी मिलते ही गाढ़ा थाने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. लोग आक्रोशित थे व आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे. मंगलवार की देर शाम तक आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया. पुलिस के समझाने-बुझाने एवं कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण वहां से लौटे. गाढ़ा थानाध्यक्ष रॉकी कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel