सीतामढ़ी. नगर निगम अंतर्गत जानकी जन्मभूमि, पुनौराधाम परिसर में स्थित सीता प्रेक्षागृह में सोमवार को विजयादशमी के पावन अवसर पर परशुराम सेना द्वारा सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार करवाया गया. संगठन के अध्यक्ष हर्षवर्धन मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न नि:शुल्क यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में नेपाल, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा व मधुबनी समेत पांच जिलों के अलग-अलग जगहों के 101 बरुओं का सामूहिक उपनयन संस्कार वैदिक विधि से करवाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, विशिष्ट अतिथि सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक झा, सूबे के पूर्व विधायक राजन तिवारी, बथनाहा विधायक अनिल कुमार व समाजसेवी जितेश झा समेत अन्य कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर बरुओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया. परंपरागत वैदिक एवं मिथिला के संस्कार से सुसज्जित व्यवस्था में यज्ञाचार्य विपिन झा समेत कई विद्वान आचार्यों के सामूहिक मंत्रोच्चारण के साथ उपनयन संस्कार आरंभ किया गया. सभी बरुआ को पूजन सामग्री, वस्त्र, पीढ़िया, आसनी, आचार्यों एवं बरुओं के वस्त्र, एक से बढ़कर एक व्यंजन की व्यवस्था परशुराम सेना द्वारा की गयी थी. मुजफ्फरपुर की लोकगायिका सपना राज व उनकी संगीतमय टोली द्वारा पारंपरिक लोक गीत, बधाई गीत, सोहर गीत आदि की मोहक प्रस्तुति दी गयी. यज्ञापवीत संस्कार को लेकर पूरे पुनौराधाम में सुबह से देर शाम तक उत्सवी वातावरण बना रहा. कार्यक्रम का संचालन सुधीर मिश्रा ने किया. परशुराम सेना के संस्थापक ऋषिकेश झा समेत प्रभात मिश्रा, आशीष ठाकुर, सानू मिश्रा, महंत बालकृष्ण दास, रौशन झा बिट्टू, अंशु झा, दीनानाथ पाठक, अखिलेश झा, कुश मिश्रा व विकाश कुमार समेत अन्य दर्जनों युवाओं का सराहनीय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है