सोनबरसा. थाना क्षेत्र के पुरन्दाहा राजबाड़ा पश्चिम पंचायत के बसतपुर गांव वार्ड 7 निवासी एक युवक ने मुंबई में गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. युवक की पहचान मुनि लाल राय के 27 वर्षीय पुत्र अजय कुमार राय के रूप में की गई हैं. अजय दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था. छोटा भाई व पिता भी मुंबई रहकर टायल्स लगाने का काम करता है. मालूम हो कि दस दिन पूर्व अजय के पिता घर आए थे. गुरूवार को इसके साथ काम करने वाले सभी मजदूर काम करने चले गए और अजय तबियत का बहाना बनाकर रुम में ही रह गया. दोपहर सभी मजदूर साथ रहने वाले खाना खाने कमरा पर पहुंचे तो देखा वह अंदर से बंद है. हल्ला करने पर कमरा नही खुलने पर खिड़की से झांककर देखा तो अजय के गर्दन में गमछा लपटा हुआ था और शव लटका हुआ था. हल्ला करने पर आसपास के लोगों ने एकत्रित होने के बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आवश्यक जांच-पड़ताल करने के बाद परिजनों को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही माता रीना देवी व पत्नी शिवानी देवी का रो रो कर बुरा हाल था. पोस्टमार्टम के बाद अजय के शव को घर बसतपुर के लिए भेजा गया. मृतक को दो पुत्री व एक पुत्री हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है