24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्रिवर्षीय आयोजन को सफल बनाने को लेकर कमेटी का गठन

अखिल भारतीय रेलवे रिटायर्ड मेंस फेडरेशन, सीतामढ़ी के तत्वावधान में स्थानीय रेलवे जंक्शन परिसर में मासिक बैठक का आयोजन किया गया.

सीतामढ़ी. अखिल भारतीय रेलवे रिटायर्ड मेंस फेडरेशन, सीतामढ़ी के तत्वावधान में स्थानीय रेलवे जंक्शन परिसर में मासिक बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सनत कुमार ठाकुर ने की. संचालन पूर्व स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया. इस बैठक में त्रिवर्षीय आयोजन को सफल बनाने को लेकर कमेटी का गठन किया गया. जिसमें बच्चा प्रसाद विह्वल, सुरेंद्र कुमार सिंह एवं डीके झा का नाम प्रस्तावित किया गया. प्रवक्ता एवं वरिष्ठ कवि बच्चा प्रसाद विह्वल ने रेलवे प्रशासन से मांग की कि प्रायोजित नव-निर्मित स्टेशन भवन में एक कमरा या हॉल हम पूर्व रेलकर्मी के लिए आवंटित किया जाना चाहिए. सचिव सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने पूर्व से लंबित छह सूत्री मांगों को सभा-सदन के माध्यम से प्रशासन के समक्ष रखा. बैठक के अंत में पूर्व मालबाबू सुशील कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर पूर्व स्टेशन अधीक्षक शिवनाथ प्रसाद, आरबी चौधरी, विभूति प्रसाद यादव, बीसी चौधरी, एसडी पंडित, मुखलाल साह, रामप्रवेश सिंह, पूर्व स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद, कोषाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद, डीके झा, प्रह्लाद सिंह, भैरव प्रसाद सिंह, सुधीर सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, सटहु साह, भिखारी ठाकुर, विजय मिश्र, जगन्नाथ मंडल समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel