सीतामढ़ी. पूर्व सांसद स्व नवल किशोर राय के पुत्र व जदयू नेता अरविंद किशोर राय ने सोमवार को सुरसंड विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के कार्यों को जनता के समक्ष रखा. बलहा मक्सुदन एवं भंटवारी पंचायत में घर-घर जाकर आमजन से मुलाकात की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति व कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, कानून व्यवस्था व महिलाओं के सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर राज्य सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया. ग्रामीणों ने भी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और अपनी समस्याओं एवं सुझावों को साझा किया. श्री राय ने लोगों को क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करने का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है