बथनाहा. स्थानीय विधायक ई अनिल कुमार ने शुक्रवार को कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया. 25 लाख 22 हजार रुपये की लागत से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से बथनाहा उत्तरी मंडल के नरहा पंचायत के सिरसिया गांव के ब्रह्मस्थान के समीप निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. वहीं, लाखों की लागत से नरहा पंचायत के वार्ड संख्या सात में हनुमान मंदिर के समीप निर्मित अनुसूचित जाति बैठका व तुरकौलिया पंचायत के सरकारी पोखर में निर्मित छठ घाट का भी उद्घाटन किया. विधायक ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व जनसमूहों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने पूरे देश में विकास का परचम लहराया है. वहीं, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने विकास का कीर्तिमान स्थापित किया है. मुख्यमंत्री नीतीश द्वारा 125 युनिट बिजली फ्री किये जाने का स्वागत किया और सीएम के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि इससे आम गरीब जनता को काफी सहूलियत मिलेगी. बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 41 सड़कें व 12 पुल-पुलियों में से 10 सड़कें व पांच पुल-पुलियों का निर्माण कराकर जनता के साथ किये वादों को निभाने का प्रयास किया है. शेष सड़कों व पुल-पुलियों का शिलान्यास निरंतर जारी है. मौके पर बथनाहा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बिकाऊ सिंह, उत्तरी मंडल अध्यक्ष विपुल मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामेश्वर दास, विधानसभा संयोजक माधवेंद्र सिंह, हरपुर भलहा पंचायत मुखिया देवेंद्र सिंह, तुरकौलिया मुखिया प्रतिनिधि राजू राय व किसान मोर्चा अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा व एनडीए कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है