सुप्पी. थाने की पुलिस टीम ने न्यायालय से निर्गत आदेश के आलोक में शुक्रवार को बड़हरवा गांव के वार्ड नंबर 10 में चार फरार अभियुक्तों के घरों की कुर्की जब्ती की है. थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि जिन अभियुक्तों के घरों की कुर्की जब्ती की गयी है, उनमें नरेश कुमार दास, अजय कुमार दास, संजय कुमार दास एवं नीलम देवी का घर शामिल है. पूर्व के कांड में फरार महिला वारंटी गिरफ्तार सुप्पी. थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात ससौला गांव में छापेमारी कर पूर्व के कांड में फरार महिला वारंटी कलही खातून को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है