सीतामढ़ी. जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में सोमवार को नगर के ललित आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने किया. कांग्रेसजनों ने केक काट कर एवं लड्डू बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सदन के नेता के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने जनसरोकार के मुद्दों को जोरशोर से उठाया है. उनका जीवन संघर्ष, बलिदान और तपस्या का पर प्रतीक है. इस मौके पर पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, प्रदेश प्रतिनिधि मो अफाक खान, अधिवक्ता संजय कुमार बिररख, मो शम्स शाहनवाज, ताराकांत झा, डॉ राजीव कुमार काजू, रितेश रमण सिंह, अंजारुल हक तौहीद, प्रो राम प्रवेश कुशवाहा, संपूर्णानंद झा, संजय पासवान, गोविंद भगत, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, आलोक सिंह, चुन्नू सिंह, ऋतु देवी, सुप्रिया कुमारी, रंजीत कुमार गुप्ता, धीरज सिंह, मनोज सिंह, सोहेल अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है