सीतामढ़ी. नगर के ललित आश्रम गांधी मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को जिला कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने की. बैठक को संबोधित करते केंद्रीय पर्यवेक्षक सीताराम लांबा ने कहा कि राहुल गांधी के संघर्ष के आगे मोदी सरकार को झुकना पड़ा और देशभर में जातिगत जनगणना कराने का रास्ता साफ हुआ. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस पार्टी को जनता के बीच पुनर्स्थापित किया है. जिलाध्यक्ष के अलावा एआइसीसी कॉर्डिनेटर बलजीत सिंह, मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, प्रदेश प्रतिनिधि मो अफाक खान, अधिवक्ता संजय कुमार बिररख, शम्स शाहनवाज, वीरेंद्र राम, प्रो रूपम यादव ने कहा कि माई बहिन मान योजना, हर घर झंडा अभियान, महा रोजगार मेला से कांग्रेस जमीनी स्तर पर मजबूत हो रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक एवं ललित बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ. केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री लांबा का शॉल एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस मौके पर ताराकांत झा, संजय राम, सीताराम झा, कमलेश सिंह, रामू मिश्रा, एसएम मुख्तार, मुखिया उर्मिला देवी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ऊषा शर्मा, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहन कुमार, इरशाद खान कैप्टन, रणधीर चौधरी, राजेश राय, अंजारुल हक तौहीद, राजेंद्र भगत, आलोक सिंह, शैलेंद्र खिरहर, प्रो राम प्रवेश कुशवाहा, दिनेश राय, ललिता देवी, वीरेंद्र कुशवाहा, सुभाष यादव, ब्रजेश पासवान, लालू सदा, अर्चना कुमारी पासवान, गोविंद भगत, ऋतु देवी, सोहेल अंसारी, सुरेंद्र यादव, मोनी गुप्ता, धीरज गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, डॉ रामेश्वर राम, सोहन प्रसाद, चुन्नू सिंह, विजय सिंह राठौर, संतोष पासवान, मो आलमगीर, विजय महतो, महेंद्र पासवान, एमआइ आदिल, मोहर सिंह, राम उदय बैठा, विपिन झा, गुड्डू राय, कुद्दुस अंसारी, सुंदरम पाठक, विवेक झा समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है