रुन्नीसैदपुर. प्रखंड क्षेत्र के तिलकताजपुर व मधौलशानी पंचायत में प्रखंड जदयू के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक तिलकताजपुर में अमरेश कुमार के आवास पर पंचायत अध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता व मधौल शानी पंचायत में दयाशंकर सिंह के आवास पर कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान मुख्य रूप से बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा गया. विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे का विकास जारी है. बताया कि कटौझा बागमती तटबंध पर करीब 29 करोड़ की लागत से पक्की सड़क का निर्माण कराया जाना है, जिसका शीघ्र शिलान्यास कर काम चालू कराया जाएगा. पार्टी के विधानसभा प्रभारी कविंद्र कुशवाहा ने बूथ प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रह्लाद महतो, जिला महासचिव सुदेश कुमार शाही, पार्टी नेता अमरेश कुमार, संजय कुमार सिंह, दयाशंकर सिंह, छोटन सिंह, विपिन कुमार सिंह, गरीबन ठाकुर, भुल्लुर प्रसाद सिंह व दिग्विजय सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है