सीतामढ़ी. शहर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ उमेश कुमार शर्मा कॉलेज के नये परीक्षा नियंत्रक बनाये गये हैं. प्राचार्य डॉ टीपी सिंह द्वारा पत्र जारी कर वरीय शिक्षक डॉ शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है. बताया गया कि करीब छह माह से परीक्षा नियंत्रक का पद रिक्त था. डॉ उमेश कुमार शर्मा खेल विभाग के समन्वयक भी हैं. अर्थपाल सह प्रभारी प्राचार्य मो सनाउल्लाह ने नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक को यह जिम्मेदारी सौंपी और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस दौरान शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के द्वारा भी फूलमाला और उन्हें बुके भेंटकर बधाई और शुभकामनाएं दी गयी. नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही परीक्षाओं का सुगम और सही तरीके से क्रियान्वयन सभी कर्मियों के सहयोग की जायेगी. मौके पर प्राध्यापक डॉ गुलाब सिंह, डॉ राकेश कुमार, डॉ कंचन कुमारी, डॉ रानी कुमारी, डॉ आशा, डॉ ज्योति सुंदरका, डॉ रमन कुमार, प्रो अमृत लाल, डॉ तुलसी कुमारी, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश कुमार, नवीन कुमार, संजय कुमार, आनंद बिहारी सिंह, सुबोध चंद्रा, रंजीत कुमार, संजय झा, संजीव सिंह, अनिल ठाकुर, राहुल झा, सुरेश कुमार व रौशन सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है