28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : 20 हजार का इनामी अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

20 हजार रुपये के इनामी अपराधी शिवनाथ पासवान को एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

Sitamarhi : शिवहर . शिवहर पुलिस ने मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकनौटा मार्ग स्थित मेला गाछी से शिवहर जिला एवं आस-पास के अन्य जिलों में सक्रिय और 20 हजार रुपये के इनामी अपराधी शिवनाथ पासवान को एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.उक्त बातें एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता में कहीं है.उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष छापेमारी दल ने श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र की गोसाईपुर निवासी भवीक्षण पासवान के पुत्र शिवनाथ पासवान को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकनौटा मार्ग स्थित मेला गाछी से गिरफ्तार किया है.एसएसपी ने बताया कि मोतिहारी जिलान्तर्गत पताही थाना का 20 हजार रूपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार अभियुक्त शिवनाथ पासवान है.साथ ही शिवहर जिले के कई गंभीर कांडों में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से भी सम्मिलित रहा है.अभियुक्त के पास से बरामद शस्त्र एवं कारतुस के संबंध में अलग से शिवहर थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान एवं विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.मौके पर एसडीपीओ सुशील कुमार, पुनि नगर थानाध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह, पुअनि श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष सुनील कुमार, डीआईयू प्रभारी सह हिरम्मा थानाध्यक्ष पुअनि नरेन्द्र कुमार, नगर थाना पुअनि रामायण कुमार, नगर थाना पुअनि रश्मि रानी, सिपाही-16 परशुराम कुमार, सिपाही मनीष कुमार, सिपाही-244 प्रशांत कुमार, सिपाही-45 हरिश कुमार, सिपाही-366 पवनसुत कुमार, सिपाही-190 रूपेश कुमार, सिपाही-447 प्रमोद कुमार समेत कई मौजूद थे. गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व में भी रहा है आपराधिक इतिहास एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त शिवनाथ पासवान का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.जो वर्ष 2018 के 29 नवंबर एवं वर्ष 2019 के 28 अप्रैल को श्यामपुर भटहां थाना में बिहार मद्य एवं उत्पाद अधिनियम, वर्ष 2019 के 23 मई को श्यामपुर भटहां थाना में आपराधिक कांड तथा वर्ष 2021 के 8 अगस्त को मोतिहारी जिला अंतर्गत पताही थाना एवं वर्ष 2021 के 9 सितंबर को सीतामढ़ी जिला अंतर्गत रीगा थाना क्षेत्र में आपराधिक कांड में शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel