25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व मुखिया के घर पर अपराधियों ने की फायरिंग

हिरम्मा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने माधोपुर छाता पंचायत की पूर्व मुखिया प्रीति सिंह के पति राजीव कुमार सिंह उर्फ मिंकु सिंह के घर पर गुरुवार की रात लगभग 9:30 बजे छह राउंड हवाई फायरिंग की.

तरियानी:हिरम्मा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने माधोपुर छाता पंचायत की पूर्व मुखिया प्रीति सिंह के पति राजीव कुमार सिंह उर्फ मिंकु सिंह के घर पर गुरुवार की रात लगभग 9:30 बजे छह राउंड हवाई फायरिंग की. इस घटना से गांव में दहशत है. घटना की सूचना मिलते ही हिरम्मा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. जिसकी पुष्टि हिरम्मा थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने की. बताया कि फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और घटना का जायजा लिया. बताया कि घटनास्थल से दो खाली खोखा पिस्टल का बरामद किया गया. मामले का अनुसंधान चल रहा है जल्द ही अपराधी को गिरफ्त में लिया जाएगा.

वहीं पूर्व मुखिया पति राजीव कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह ने बताया कि रात्रि 9:30 बजे जब हम लोग खाना पीना कर घर में थे तभी हेलमेट लगाये अज्ञात अपराधियों को देखा गया. जिसकी पहचान नहीं हो पायी. बताया कि एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे, जबकि ग्रामीणों की माने तो माधोपुर छाता बाजार पर दो मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्तियों को देखा गया. सभी हेलमेट लगाए हुए थे. वहीं स्थानीय थाना में राजीव कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह के बयान पर अज्ञात के रूप में प्राथमिक दर्ज कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel