24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : सिम पोर्ट कराकर बैंक अकाउंट से पैसे की निकासी करने वाला साइबर बदमाश गिरफ्तार

साइबर थाने की पुलिस टीम ने सिम पोर्ट कराकर बैंक अकाउंट से पैसे की निकासी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है.

— तकनीकी एवं मानवीय जांच के आधार पर साइबर थाने की पुलिस टीम ने की कार्रवाई — रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर गांव का रहनेवाला है गिरफ्तार गुलबहार इदरीशी, मोबाइल बरामद प्रतिनिधि सीतामढ़ी. साइबर थाने की पुलिस टीम ने सिम पोर्ट कराकर बैंक अकाउंट से पैसे की निकासी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर गांव के वार्ड नंबर आठ निवासी मो नजाम इदरीशी के पुत्र गुलबहार इदरीशी के रूप में की गयी है. इस बदमाश के पास से मोबाइल बरामद किया गया है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे साइबर डीएसपी व थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर इस अप्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है. इनके द्वारा मोबाइल रिपेरिंग, नया सिम बिक्री एवं पोर्ट तथा आधार से पैसे निकासी का काम किया जाता था. नगर थाना क्षेत्र के मिरचाईपट्टी वार्ड नंबर 9 निवासी रिंकू साह की पत्नी ममता देवी ने 10 जुलाई 2025 को साइबर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राप्त आवेदन में सिम पोर्ट करके उनके बैंक अकाउंट से 64 हजार रुपए निकासी करने की बात कही गयी थी. तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त मो गुलबहार इदरीशी को गिरफ्तार कर लिया गया. — दो बार में 64 हजार रुपए फ्रॉड कर खाते में किया है ट्रांसफर अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि 13 जून 2025 को वादिनी का मोबाइल नंबर पोर्ट करवा लिया गया है तथा इनके खाते से दो बार में 64 हजार रुपए फ्रॉड कर के किसी अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिया गया है. मनी ट्रायल के अवलोकन से पाया गया कि मो गुलबहार इदरीशी के बैंक ऑफ इंडिया के खात संख्या-444010510001183 में वादी के खाते से आइएमपीएस के माध्यम से 64 हजार रूपये ट्रांसफर हुआ है. जिसे बाद में उसने अपने अन्य दो बैंक खातों में क्रमशः एयरटेल बैंक (खाता सं0-9113482490) एवं बैंक ऑफ बड़ौदा (खाता सं-19650100025261) के खाते में भी ट्रांसफर किया है. एनसीआरपी पोर्टल पर उक्त खाते की जांच कि गयी तो क्रमशः राजस्थान (एनक्लोजमेंट नंबर-32705240027344) एवं पश्चिम बंगाल (एनक्लोजमेंट नंबर-33202250011220) से भी कम्पलेन दर्ज पाया गया है. मो० गुलबहार इदरीशी के मोबाइल नंबर 9113482490 पर भी पूर्व से एनसीआरपी पर कंप्लेन दर्ज है, जो कि लक्की ड्रॉ स्कैम से संबंधित है. कार्रवाई टीम में पुअनि अजय कुमार, सुचित्रा कुमारी व डीआइयू की टीम भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel