22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत रत्न से सम्मानित हों तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा

भारत तिब्बत मैत्री संघ के तत्वावधान में रविवार को नगर के लोहिया आश्रम में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की 90वां जन्मदिन मनाया गया.

सीतामढ़ी. भारत तिब्बत मैत्री संघ के तत्वावधान में रविवार को नगर के लोहिया आश्रम में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की 90वां जन्मदिन मनाया गया. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष डॉ शशिरंजन कुमार ने की. वक्ताओं ने कहा कि तिब्बत का प्रश्न भारत-चीन संबंधों में एक अहम स्थान रखता है. दलाई लामा का जीवन और उनकी गतिविधियां तिब्बती मामलों में सबसे अधिक महत्व की है. वरिष्ठ तिब्बत मित्र नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत के लिए तिब्बत का प्रश्न न सिर्फ एक पड़ोसी देश की आजादी का प्रश्न है, बल्कि इसकी उत्तरी सीमाओं की सुरक्षा और हिमालय क्षेत्र की जनता के जीवन से भी गहराई से जुड़ा हुआ मामला है. डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा ने कहा कि जबतक दलाई लामा जीवित हैं, उनका आध्यात्मिक मार्गदर्शक व्यक्तित्व दुनिया के राजनीतिक लोगों की भीड़ में सबसे प्रेरक बना रहेगा. अनेक देशों की संसद ने उनका संबोधन कराया है और भारतीय संसद में भी उनका संबोधन कराया जाना चाहिए. उन्होंने बिहार के विधानमंडल में भी उनके संबोधन की मांग की. कार्यक्रम में सर्वसम्मति से दलाई लामा को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गयी. अंत में संघ के शिवहर जिलाध्यक्ष श्याम विनय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर अरुण गोप, डॉ रमाशंकर प्रसाद, रामप्यारे साह, कौशल किशोर सिंह, गौरीशंकर शास्त्री, रामप्रवेश सिंह, सुरेंद्र हाथी, राजन गुप्ता, रमेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel