24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलडीएम व डीडीएम ने शाखा प्रबंधकों के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से एलडीएम अनिल कुमार सिंह तथा डीडीएम नाबार्ड सतीश कुमार सिंह समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

बथनाहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से एलडीएम अनिल कुमार सिंह तथा डीडीएम नाबार्ड सतीश कुमार सिंह समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि शामिल हुए. एलडीएम ने सरकार द्वारा चलायी जा रही एनआरएलएम/एनयूएलएम, एसएचजी बैंक लिंकेज, पीएमएफएमई, पीएमइजीपी, पीएमस्वनिधि/पीएम विश्वकर्मा, डेयरी, आरसेटी, किसान क्रेडिट कार्ड तथा ऑनलाइन एसएलबीसी पोर्टल लंबितता आदि को लेकर शाखा प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा की गयी. वहीं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना पर विस्तार से चर्चा हुई. सीएसपी संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में एलडीएम अनिल कुमार सिंह, डीडीएम नाबार्ड सतीश कुमार सिंह, आरसेट्टी निदेशक अनिल कुमार, बीओबी मझौलिया प्रबंधक पंकज कुमार, उबि ग्रामिण बैंक बथनाहा के प्रबंधक संगीता कुमारी, इंडियन बैंक, मटियार कला के प्रबंधक विश्वजीत सिंह, सीएफएल अर्चना कुमारी, इंडियन बैंक, बथनाहा के प्रबंधक शशिरंजन कुमार व अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel