— थाना क्षेत्र के हिरौली गांव की घटना
— दरभंगा जिले का रहने वाला था मृतक मो नसीम
पुपरी
. थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल पंचायत अंतर्गत हिरौली गांव के सड़क किनारे संदेहास्पद स्थित में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान दरभंगा जिले के सिंघवारा थाना अंतर्गत शंकरपुर निवासी नूर आलम के 30 वर्षीय पुत्र मो नसीम के रूप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक मो नसीम अपनी ससुराल हिरौली निवासी स्व जाहिद के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था. वह शुक्रवार को घर से निकला, रात को वापस नहीं लौटा. शनिवार की सुबह लोगों ने पेड़ से लटका शव को देखा. हल्ला होने पर लोगों के जुटने पर शव की पहचान मो नसीम के रूप में की गयी है. मो नसीम का शव पेड़ से लटका था, किंतु उसका पैर जमीन से सटा होने के कारण क्षेत्र में लोगों द्वारा तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है. शव के मिलने के बाद परिवार व क्षेत्र में कोहराम मच गया. शव को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटने लगे. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी, दरोगा रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है