तरियानी: तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव में विवाहिता का शव बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार कुशहर गांव वार्ड नंबर एक निवासी चंदन सहनी की 25 वर्षीय पत्नी मनीषा कुमारी का शव उसके घर से बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची तरियानी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतका के पिता पिपराही थाना क्षेत्र के मझौरा गांव निवासी दिनेश सहनी ने आरोप लगाया है कि दहेज में चैन और महंगी बाइक को लेकर ससुराल वालों ने बेटी की गला दबाकर हत्या की है.
तरियानी थानाध्यक्ष विनय प्रसाद ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया कि प्रथम दृश्य से आत्महत्या लग रहा है. जांच के बाद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है