24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्य तिथि मनाई गई

स्वामी सहजानंद सरस्वती के पुण्य तिथि पर शहर के सिंगियाही रोड स्थित ज्ञान भारती परिसर में श्रद्धांजलि सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

पुपरी. स्वामी सहजानंद सरस्वती के पुण्य तिथि पर शहर के सिंगियाही रोड स्थित ज्ञान भारती परिसर में श्रद्धांजलि सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान उनके तैल्य चित्र पर एसडीओ गौरव कुमार, नप ईओ केशव गोयल, बीडीओ सुगंध सौरभ समेत अन्य ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. वक्ताओं ने कहा कि स्वामी जी जमींदार होने के बावजूद संयासी के रूप में किसानों, वंचितों व असहायों के कल्याण के लिए संघर्षरत रहे. इससे पूर्व अतिथियों को सम्मानित किया गया. मौके पर साहित्यकार रामबाबू नीरव, एकवाली पांडेय, सेवानिवृत्त शिक्षक सह पूर्व मुखिया रामकुमार मिश्र, चिकित्सक डॉ कुमकुम सिन्हा, अध्यक्षत रामसखा चौधरी ने अतिथियों का स्वागत व संचालन उदय सिंह करुणाकर ने किया. मौके पर सभापति ब्रजेश कुमार जालान, डॉ ओम प्रकाश, मदन मोहन ठाकुर, डॉ नवीन कुमार झा, डॉ अजय मिश्र, पूर्व मुखिया रामस्नेही पांडेय, एसके सुमन, डॉ संजय पांडेय, विनय कुमार मिश्र, ब्रजेश ठाकुर, रघुनाथ प्रसाद, राहुल चौधरी, राजेश शर्मा, हृषिकेश चौधरी, प्रभात कुमार चंदन, मनोज सिंह, नरेश चौधरी, शशिकांत कर्ण व दिनेश मिश्र समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel