21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi News : पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद में पिटाई से बुरी तरह जख्मी अधेड़ की मौत

Sitamarhi News : थाना क्षेत्र के पचहरवा गांव में पैसे के लेन-देन के विवाद में कुछ लोगों ने एक अंधेड़ की पेड़ में बांध कर इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी

Sitamarhi News : मेजरगंज. थाना क्षेत्र के पचहरवा गांव में पैसे के लेन-देन के विवाद में कुछ लोगों ने एक अंधेड़ की पेड़ में बांध कर इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी की उसकी मौत इलाज के क्रम में हो गयी. इस संबंध में मृतक दिनेश पटेल(45 वर्ष) ने इलाज के दौरान थाना पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया. बयान के आलोक में स्थानीय थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा रविवार के अहले सुबह मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में दिनेश की मौत हो गयी. प्राथमिकी में ग्रामीण शत्रुघ्न पटेल, आमोद पटेल, अमन पटेल, सत्येंद्र पटेल, प्रमोद पटेल तथा संजय पटेल को नामजद किया है.

Sitamarhi News : सभी आरोपित पूर्व से घात लगाए बैठे थे

प्राथमिकी में बताया है कि शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे बगल के ललिता देवी ने फोन पर बताया कि उसके घर में सांप घुस आया है. दिनेश पटेल जब उसके घर पहुंचा तो सभी आरोपित पूर्व से घात लगाए बैठे थे, जो अचानक हमला कर दिया तथा उसके बाद गांव के ही ब्रह्म स्थान पर ले जाकर एक पेड़ से उसे बांध दिया तथा उसकी पिटाई करने लगा. जानकारी होने पर मृतक के पुत्र ने डायल 112 इमरजेंसी वाहन को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस गाड़ी पहुंच दिनेश को घायल अवस्था में रेफरल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

सदर अस्पताल में ही इलाज करवा रहे ग्रामीण चौकीदार रामसेवक राय के द्वारा यह आवेदन थाना पर पहुंचाया गया. प्राथमिक में बताया कि बबीता देवी उससे एक लाख रुपए कर्ज पर ली थी, जिसे वह नहीं लौट रही थी. मृतक द्वारा पूर्व में ललिता देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें गवाही न देने तथा मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक हमलावर शत्रुघ्न पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम करने के बाद दिनेश पटेल का शव उसके परिजन को सौंप दिया गया है.

Also Read : Sitamarhi News : महिंदवारा में वाहन चेकिंग में आर्म्स समेत सप्लायर गिरफ्तार

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel