शिवहर: शहर के वार्ड नंबर- 16 स्थित औराई पोखर के पास संदेहास्पद स्थिति में नवविवाहिता की मौत हो गई है. जिसकी पहचान स्थानीय वार्ड के लक्ष्मण चौधरी के पुत्र मुन्ना चौधरी की पत्नी 23 वर्षीय खुशी कुमारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिवहर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बुधवार की सुबह शिवहर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने पहुंची मृतका की मां सीमा देवी, दादा शंकर चौधरी, बड़े भाई विक्रम कुमार व अन्य परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. वहीं मृतका के बड़े भाई विक्रम कुमार ने बताया कि मेरी बहन की हत्या उसके पति मुन्ना चौधरी और ससुराल वालों ने मिलकर की है. ससुराल वालों द्वारा दहेज में 10 लाख रुपये और एक बुलेट बाइक देने की मांग करते हुए दिन-रात प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. उसकी सात माह की पुत्री को भी गायब कर दिया है. जिसको लेकर नगर थाना शिवहर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कहा कि मंगलवार 24 जून को दोपहर सूचना मिली कि खुशी कुमारी के ससुराल वालों ने मिलकर हत्या कर दी है. शव को सरोजा सीताराम सदर अस्तपताल में रखे हुआ है. सूचना पाकर आनन-फानन में अपने माता-पिता एवं अन्य परिजनों के साथ शिवहर सदर अस्पताल पहुंचा. जहां देखा कि खुशी कुमारी के गले में काला निशान और गाल पर जख्म था. विक्रम कुमार ने प्राथमिकी में यह भी बताया कि वर्ष 2023 के 26 जून को शादी हुई थी. छह महीने तक ससुराल में खुशी कुमारी ठीक से रह रही थी. उसके बाद पति मुन्ना कुमार, ससुर लक्ष्मण चौधरी, ननद रिना कुमारी, भैसूर मुकेश चौधरी, देवर रौशन कुमार एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर दहेज में 10 लाख रुपये और एक बुलेट बाइक की मांग कर खुशी कुमारी को प्रताड़ित करता था. इसी बीच खुशी कुमारी एक बच्ची को जन्म दिया. सभी उपरोक्त वर्णित अभियुक्तों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के भाई विक्रम कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस द्वारा जांच के दौरान मृतका के पति मुन्ना चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है