सीतामढ़ी. जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में गुरुवारको इंडिया गठबंधन की बैठक जिला संयोजक सह जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्रीय श्रमिक संगठनों सेवा एवं स्वतंत्र फेडरेशन के आह्वान पर चार श्रम कोड को निरस्त करने के लिए देश विरोधी, जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल में इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एआइयुटियु, सेवा, एकटु, टीयूसीसी, यूटीयूसी व एलपीएफ द्वारा घोषित हड़ताल का समर्थन करने का निर्णय लिया गया. वहीं, इंडिया गठबंधन के सभी साथियों से नौ जुलाई को सुबह 8:00 बजे गांधी मैदान, ललित आश्रम, कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गयी. नेता प्रतिपक्ष सह इंडिया गठबंधन के संयोजक तेजस्वी यादव को प्रस्ताव भेजकर अनुरोध किया गया कि अल्पकाल में गहन मतदाता पुनरीक्षण असंभव है. इंडिया गठबंधन को इसके खिलाफ जनहित में व्यापक जन आंदोलन करना चाहिए. बैठक में परिहार विधायक के सजायाफ्ता प्रतिनिधि रामनरेश यादव द्वारा समाहरणालय की बैठक में भाग लेने पर इंडिया गठबंधन के द्वारा जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति दर्ज करायी गयी. बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रकटु प्रसाद, प्रमोद निल, सीपीआइ के जिला सचिव जयप्रकाश राय, भाकपा माले के जिला सचिव नेयाज अहमद सिद्दीकी, सीपीआइएम के जिला सचिव देवेंद्र प्रसाद यादव, जिला प्रधान महासचिव राजद मो जलालुद्दीन खां, वीआइपी पार्टी के प्रतिनिधि राकेश सहनी, महेश झा, संतोष पासवान व प्रदेश युवा महासचिव जवाहर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है