बैरगनिया. थाना परिसर में बुधवार को बीडीओ सुनील कुमार गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो बशीर अंसारी, उमेश चंद्र जायसवाल, जदयू नेत्री कामनी पटेल, तनवीर अली खां, रेजा अहमद खां व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पासवान समेत अन्य ने प्रखंडवासियों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. वहीं, थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने कहा कि अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों को किसी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा. हर हाल में सरकारी गाइडलाइन का पालन करना है. इस दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई. मौके सीओ रंजीत कुमार, दारोगा कविता कुमारी, बंटी कुमार, बलराम प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है