26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीस सूत्री की बैठक में खराब चापाकलों को अविलंब ठीक करने का निर्णय

प्रखंड कार्यालय के मनरेगा भवन में प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा व संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार राम ने किया.

पुरनहिया : प्रखंड कार्यालय के मनरेगा भवन में प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा व संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार राम ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रखंड अंतर्गत खराब सभी चापाकल को अविलंब ठीक करने व नल जल योजना को सुचारू रूप से संचालित कर पेयजल की आपूर्ति निर्वाध रूप से लाभार्थियों को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. रीगा चीनी मिल द्वारा बकाया राशि किसानों को जल्द से जल्द भुगतान करने के अलावे बखार चंडिहा, पिपराही पुनर्वास से अदौरी तक बांध के नीचे सड़क निर्माण कराये जाने, चकफतेहा बांध से भगवती स्थान तक अविलंब सड़क निर्माण कराने, वृद्धापेंशन व आवास योजनान्तर्गत वैसे लाभुक जिनके खाते में अब तक राशि नही भेजी गयी है. उनके खाते में शीध्र राशि भेजने पर चर्चा की गयी. केंद्र व राज्य संचालित योजनाओं को सुचारू रूप से जमीन पर उतरने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा सभी समस्याओं पर त्वरित गति से निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया. बैठक में उपाध्यक्ष सरोज कुमार, सदस्य शिवलला सिंह, मुकेश कुमार सिंह, लक्ष्मीकांत राय, शशिभूषण कुमार, हरिहर ठाकुर, कपिलेश्वर मंडल, अनुराधा सिंह,कृष्णा देवी सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel