28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : 731 स्कूलों में नामांकन में गिरावट से विभाग चिंतित

शिक्षा विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद स्कूलों में नए नामांकन की स्थिति काफी बदतर रही है और प्रयासों पर पानी फिर गया है.

— एक लाख कम नामांकन होने से विभाग गंभीर — डीपीओ ने प्रधान शिक्षकों से मांगा है जवाब Sitamarhi : सीतामढ़ी. शिक्षा विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद स्कूलों में नए नामांकन की स्थिति काफी बदतर रही है और प्रयासों पर पानी फिर गया है. पूर्व में विभाग ने नए नामांकन समेत अन्य कार्यों के लिए आधार नंबर अनिवार्य कर दिया था. नतीजा हुआ कि आधार कार्ड के आभाव में बड़ी संख्या में बच्चे नामांकन से वंचित होने लगे. हालांकि इसकी खबर मिलने के तुरंत बाद विभाग ने बिना आधार नंबर के नामांकन का आदेश जारी कर दिया था. बावजूद नामांकन का आंकड़ा काफी कम रहा है. यानी गत वर्ष की अपेक्षा इस बार एक लाख कम बच्चों का नामांकन हुआ है. — काफी कम नामांकन से विभाग चिंतित बताया गया है कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष काफी कम नामांकन होने से शिक्षा विभाग काफी चिंतित है. प्रधान/शिक्षकों को आंगनबाड़ी केंद्रों के छह वर्ष तक के बच्चों एवं गांव/टोले में बच्चों की खोज करने एवं उनका नामांकन करने का सख्त निर्देश दिया गया था. यह कवायद भी धरातल पर फेल रही है. अपेक्षित नामांकन नहीं होने जिले के 731 स्कूलों को चिन्हित किया गया है. विभागीय निर्देश के आलोक में पर प्राथमिक शिक्षा के डीपीओ सुभाष कुमार ने संबंधित स्कूलों के प्रधान से 24 घंटे के अंदर काफी कम बच्चों के नामांकन के कारणों पर जवाब मांगा है, अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की चेतावनी दी है. — यहां मात्र दो, तीन व सात का नामांकन रिपोर्ट के अनुसार, गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष किसी स्कूलों में सौ, तो किसी में दो सौ, तीन सौ व चार सौ कम बच्चों का नामांकन हुआ है. जिले में कई ऐसे भी स्कूल है जहां 500 से 800 से कम बच्चों का नामांकन संभव हो सका है. बैरगनिया प्रखंड के आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में गत वर्ष 344, तो इस वर्ष मात्र दो का नामांकन संभव हुआ है. बोखड़ा प्रखंड के हाइस्कूल बुधनगरा में गत वर्ष 119, तो इस वर्ष तीन नामांकन, ठाकुर युगल किशोर सिंह कॉलेज में गत वर्ष 595, तो इस वर्ष मात्र सात, बालिका उच्च विद्यालय, सिरसिया में 117 की तुलना में मात्र सात बच्चों का नामांकन हुआ है. ऐसे अनेकों निजी व सरकारी स्कूल है, जहां 16, 17, 18…बच्चों का ही चालू वर्ष में नामांकन हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel