24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृद्ध एवं बुद्धिजीवियों की बैठक में पेंशन दो हजार रुपये देने की मांग

वृद्ध एवं बुद्धिजीवियों की एक बैठक श्याम बिहारी पंडित की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई.

रीगा.

प्रखंड क्षेत्र के कुशमारी पंचायत भवन में वृद्ध एवं बुद्धिजीवियों की एक बैठक श्याम बिहारी पंडित की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में वृद्ध, अपाहिज, विधवा व बेसहारा लोगों का पेंशन कम से कम 2 हजार रुपए प्रतिमाह देने की मांग सरकार से की गई. सामाजिक कार्यकर्ता एवं पेंशनधारी नथुनी राय पटेल ने बताया कि मात्र 4 सौ रुपए पेंशन लागू होने के समय से ही मिल रहा है. जो महंगाई के इस दौड़ में बहुत कम है. जिस लाचार व्यक्ति को कोई सहारा नहीं है, इस महंगाई के दौड़ में मात्र 4 सौ रुपए से कोई काम या किसी समस्या का समाधान नहीं होने वाला है. जबकि सरकार लगातार जनप्रतिनिधियों के पेंशन एवं वेतन में वृद्धि व सभी प्रकार की सुविधा दे रही है. वर्तमान समय में मात्र वृद्ध एवं लाचार पेंशनधारी ही उपेक्षा का शिकार है. इन लोगों के बारे में कोई सोचने वाला नहीं है. दूसरे प्रदेशों में 2 हजार रुपए से अधिक राशि पेंशन के रूप में दी जा रही है। मौके पर राम जन्म गिरी, चंदेश्वर चौधरी, शंकर मंडल, नंदकिशोर मंडल, अशोक निराला, जय नारायण सिंह व राम गणेश महतो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel