सुप्पी. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा कक्ष में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख तेतरी देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस दौरान मौजूद सदस्य व जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभाग व कार्यालयों में बढ़ती जा रही अनियमितता से आम जनता को होने वाली परेशानियों का मामला उठाया. बभनगामा रमनगरा पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार ने मनरेगा के तहत निर्माण कराए गए खेल मैदान का पेमेंट नहीं होने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि खेल मैदान निर्माण करते समय यह बताया गया था कि खेल मैदान को मनरेगा के 60/40 से अलग रखा जाएगा और भुगतान कर दिया जाएगा पर अब तक भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने अविलंब भुगतान कराने की मांग की. इसी प्रकार अन्य सदस्यों से अपने क्षेत्र में मौजूद समस्याओं से सदन को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द समाधान की दिशा में कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर बीडीओ मनीष आनंद, सीडीपीओ कुसुम कुमारी, नाजीर सत्यम कुमार, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र कुमार सिंह, मुखिया किस्मत देवी, रणजीत कुमार दास, मनोज कुमार सिंह, हेमंत कुमार मिश्रा, पंसस अविनाश पासवान व मुकेश दास समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है