22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi:प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट सीतामढ़ी की विशेष बैठक मध्य विद्यालय चक महिला में जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई

डुमरा. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट सीतामढ़ी की विशेष बैठक मध्य विद्यालय चक महिला में जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नवपदस्थापित डीईओ व डीपीओ का स्वागत किया गया. साथ ही पूर्व डीईओ व डीपीओ को अपने कार्यकाल को अच्छे ढंग से संचालित करने के लिए धन्यवाद दिया गया. सर्वप्रथम संगठन के विस्तार पर चर्चा किया गया. राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार एवं अन्य में भूतलक्षी प्रभाव से मिलने वाले प्रोन्नति की सूची जारी नहीं होने पर खेद व्यक्त किया गया. साथ ही मांग की गई कि जल्द से जल्द प्रोन्नति की सूची जारी की जाए. संघ ने बताया कि सक्षमता उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण अब तक नहीं किया गया है, जिस कारण हर महीने आर्थिक हानि हो रही है, बीपीएससी टीआरई एक एवं दो को अब तक वार्षिक वेतन वृद्धि, आवास भत्ता जो सरकार द्वारा निर्धारित है नहीं मिल रहा है. बैठक में मांग की गयी की विभागीय निदेशानुसार सभी भत्ता देते हुए सेवा पुस्तिका का संधारण किया जाए. शिक्षकों के त्रुटिपूर्ण ऐच्छिक स्थानांतरण का निराकरण भी शीघ्र किया जाए. स्नातक एवं प्रधानाध्यापक पद पर वर्ष 2023 में किए गए प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों को प्रोन्नत पद का वेतनमान प्रोन्नति तिथि से देने व प्रधान शिक्षकों का पदस्थापन अविलंब कराने की मांग की गई. मौके पर जिला सचिव शिवशंकर पासवान, बिपिन कुमार प्रसाद, शंकर पासवान, कमलेश कुमार, संजय मंडल, सम्मानित अध्यक्ष बिंदेश्वर महतो, नागेंद्र प्रभाकर, असर्फी प्रसाद, राकेश कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, अजय कुमार, महेश कुमार, ब्रह्मदेव राम व मो नुरुल होदा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel