24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : जुलाई में 16,500 किसानों के गन्ना का बकाया भुगतान की मांग

51.30 करोड़ रुपये का भुगतान जुलाई माह में ही सुनिश्चित कराने की मांग ईखायुक्त, बिहार से की गयी.

–रीगा चीनी मिल परिसर में हों किसानों का सत्यापन

रीगा.

चीनी मिल से जुड़े करीब 16500 से अधिक किसानों के नौ वर्षों से बकाये गन्ना मूल्य के भुगतान संबंधी सरकारी पत्र निर्गत होने पर संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा रीगा की बैठक अध्यक्ष पारसनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें गन्ना मूल्य के बकाये 51.30 करोड़ रुपये का भुगतान जुलाई माह में ही सुनिश्चित कराने की मांग ईखायुक्त, बिहार से की गयी. किसान नेताओ ने कहा है कि भुगतान की प्रक्रिया लंबी नहीं हो इसलिए किसानों का सत्यापन रीगा चीनी मिल परिसर में ही कराया जाय. इससे सुविधा होगी. इस संबंध में बिहार सरकार की कैबिनेट ने किसानों के भुगतान का निर्णय दिसंबर 2023 में ही लिया था. बावजूद भुगतान लंबित था. भुगतान प्रक्रिया शुरू होने पर मोर्चा नेताओं ने खुशी जाहिर की है. इस संबंध में संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, उतर बिहार संयोजक डा आनंद किशोर ने सीतामढ़ी व शिवहर के सभी विधायकों को पत्र भेजकर किसान हित में गन्नामूल्य के बकाए के भुगतान का मामला सदन में उठाने की मांग की थी. बैठक में संयोजक प्रो आनंद किशोर, उपाध्यक्ष रामजन्म गिरी, मोहन राम, रामाशंकर राय, नरेश झा, नागेन्द्र बैठा, डा.रबीन्द्र कुमार सिंह, संजीव कुमार चौधरी, बच्चा सिंह व धर्मप्रकाश प्रसाद सहित अन्य मोर्चा नेताओं ने अपना विचार रखा. बैठक के अंत में मोर्चा के उपाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह की मां के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel