रीगा.
प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एवं विधानसभा प्रभारी संजीव कुमार चौधरी ने स्थानीय अंचलाधिकारी ममता कुमारी को आवेदन देकर प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की. नेता द्वय ने आवेदन में बताया है कि बारिश के अभाव में धान की रोपनी 60% हुई है. किसानों के बोरिंग भी पानी देना बंद कर दिया है. ऐसी स्थिति में खरीफ फसल प्रभावित होना निश्चित हो गया है. वर्तमान खेती के प्रभावित होने से आगामी रबी फसल भी प्रभावित होगा. इससे किसान आर्थिक रूप से कमजोर होंगे. सरकार अपनी ओर से अनुदान की घोषणा कर किसानों के संकट को दूर करें और जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करें. साथ ही सभी प्रकार का कृषि लोन माफी की घोषणा सरकार करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है