रीगा. वार्ड सदस्य महासंघ एवं भूमि दाता अनुरक्षक संघ के प्रखंड इकाई की ओर से प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन आयोजित की गई. वार्ड सदस्य महासंघ के नेता रामप्रवेश यादव ने कहा कि जिलाधिकारी को प्रेषित एक मांग पत्र स्थानीय बीडीओ को सौंपा गया है. मांग पत्र में नल- जल योजना में बोरिंग कार्य के लिए स्टांप एग्रीमेंट द्वारा भूमि दान करने वाले अनुरक्षकों को प्रतिमाह दो हजार रुपए का भुगतान बोरिंग लगाने की तिथि से की जाने की मांग की गई है. पूर्व वार्ड सदस्यों का निर्धारित मानदेय के बकाए राशि का भुगतान दो सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित की जाए. पंचायती राज संस्था एवं ग्राम कचहरी के सभी जनप्रतिनिधियों का निर्धारित बकाया मासिक भुगतान अविलंब कराई जाए. महासंघ के नेताओं ने अविलंब मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में जन आंदोलन चलाने की चेतावनी दी. मौके पर संयोजक गौरी शंकर मंडल, जमील अख्तर, नजाम इदरीशी, गुड्डू साह, रामप्रसाद राय, वीरेंद्र पासवान, संजीव सहनी, शिवजी बैठा, मीरा देवी व भोला साह समेत अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाशंकर राय ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है