सीतामढ़ी. डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने चार बीईओ से स्पष्टीकरण पूछा है. चारों बीईओ पर ई-शिक्षा कोष पर छात्र- छात्राओं का डेटा सुधार करने में कोताही बरतने का आरोप है. जिनसे जवाब मांगा गया है, उनमें परिहार, बथनाहा, बाजपट्टी व सोनबरसा बीईओ शामिल है. जारी पत्र में डीईओ साहू ने कहा है कि ई-शिक्षा कोष पर छात्र-छात्राओं का डेटा सुधार करने के लिए बार-बार दूरभाष एवं पत्र के माध्यम से निर्देश दिया जा रहा था, लेकिन अबतक 50 प्रतिशत भी सुधार नहीं किया गया है, जो कि विभाग कार्य के प्रति उदासीनता का द्योतक है. — 24 घंटा के अंदर डेटा सुधार करें उक्त चारों बीईओ की उदासीन कार्यशैली को डीईओ ने गंभीरता से लेते हुए उनके फरवरी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है. इसके अलावा सभी कोटि के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को 24 घंटा के अन्दर ई- शिक्षा कोष पर छात्र-छात्राओं का डेटा सुधार करवाने का निर्देश दिया गया है. अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्रवाई के लिए अग्रेत्तर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है. सभी बीईओ को भी 24 घंटा के अंदर शत-प्रतिशत डेटा सुधार करवाने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है