सीतामढ़ी. हरियाणा के गुरुग्राम में लोकसभा के स्तर से आयोजित “संवैधानिक लोकतंत्र को मजबूत करने व राष्ट्र निर्माण में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका ” विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन में नगर निगम, सीतामढ़ी के उपमेयर आशुतोष कुमार को भी विचार व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया गया है. सम्मेलन में शामिल होने के लिए उपमेयर कुमार गुरुग्राम पहुंच चुके है. तीन व चार जुलाई को सम्मेलन होना है.
बताया गया है कि उक्त राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए नगर एवं विकास विभाग, बिहार द्वारा के सूबे के शहरी नगर निकायों के 40 मेयर, उपमेयर व मुख्य पार्षद का चयन किया गया था, जिसमें उपमेयर कुमार भी शामिल है. विभाग द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि जनप्रतिनिधियों के आने जाने का व्यय संबंधित नगर निकाय द्वारा किया जायेगा. उपमेयर कुमार ने बताया कि सम्मेलन में प्रथम दिन लोस अध्यक्ष ओम विरला, हरियाणा विस अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, लोस सचिव व हरियाणा के नगर विकास विभाग मंत्री समेत अन्य अतिथियों ने संबोधित किया. चार जुलाई को एमपी के नगर विकास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश समेत अन्य का संबोधन होना है.
— हरियाणा सीएम ने स्वीकार किया आमंत्रण
सम्मेलन में शिरकत करने गुरुग्राम पहुंचे उपमेयर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की. कुमार ने सीतामढ़ी नगर निगम की ओर से उन दोनों को मां जानकी की जन्मधरती सीतामढ़ी की महत्ता से अवगत कराया. साथ ही दोनों को जानकी की धरती सीतामढ़ी आने को आमंत्रित किया. सीएम सैनी ने उपमेयर कुमार को बताया कि वे पुनौरा मंदिर में मां जानकी व भगवान राम का दर्शन कर चुके है. मंदिर का नक्शा/स्थल आज भी उनके जेहन में ताजा है. सीएम ने सीतामढ़ी आने के आमंत्रण को स्वीकार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है