चोरौत. बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर स्थानीय मध्य विद्यालय कन्या में मंगलवार को बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक प्रमुख विभा राउत की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान प्रखंड के सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्ष एवं अधिकारियों ने संसाधनों की आवश्यकता पर अपनी बातें रखी. सीओ सह आपदा प्रभारी रमेश कुमार ने अंचल में उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी दी. कहा कि प्रखंड क्षेत्र के पूरब से बहने वाली धौंस नदी के क्षतिग्रस्त तटबंध कोकन घाट, हरिपुर मवि के समीप मरम्मत कराने को लेकर जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि, राजनीति दल के प्रखंड अध्यक्ष एवं अधिकारियों से से बाढ़ जैसी आपदा के समय सहयोग करने की अपील की. चोरौत उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह ने पंचायत के वार्ड दो में नाला उड़ाही व डोमनी पुल की मरम्मत कराने की बात कही. भाकपा अंचल मंत्री नरेश पासवान ने बारिश के मौसम में सर्पदंश की बढ़ती घटना को ध्यान में रखते हुए पीएचसी में सर्पदंश की दवा के साथ ही चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने को कहा. जिला पार्षद नवल किशोर राउत ने चोरौत- बसोतरा पथ में रातो नदी पर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाए जा रहे पुल का निर्माण कार्य ऐजेंसी द्वारा समय पर नहीं करने के कारण बाढ़ में आवागमन अवरूद्ध होने, बिजली विभाग द्वारा बाढ़ पूर्व बिजली पोल एवं तार ठीक करने, पशु-चिकित्सालय में मवेशी को बाढ़ के बाद होने वाली बीमारियों की दवा उपलब्ध करवाने, बाढ़ बाद होने वाली महामारी से बचाव के लिए चुना ब्लिचिंग की समुचित व्यवस्था करवाने समेत अन्य बाते कही. चोरौत पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रमोद हाथी ने प्रखंड क्षेत्र के पूरब होकर बहने वाली धौस नदी के तटबंध का पक्कीकरण कर मरम्मत करवाने को कहा. मौके पर बीडीओ आयुष राज, सीओ सह आपदा प्रभारी रमेश कुमार, जिला पार्षद नवल किशोर राउत उप प्रमुख बबलू कापर, मुखिया प्रमोद हाथी, विजय कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह, बीपीआरओ रौशन कुमार झा, आरओ आयुषी, बीएओ विनोद कुमार राय, एसआई अजीत कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोज झा, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान, भाकपा अंचल मंत्री नरेश पासवान, प्रशिक्षु बीएओ हेमंत कुमार,राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी सीआई अभय कुमार, अंचल नाजिर संजीत कुमार, राजस्व कर्मचारी रोहित कुमार व अंकित कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है