सीतामढ़ी. नगर निगम के चुनाव के बाद से ही किसी न किसी मुद्दे को ले महापौर व निगम प्रशासन पर सवाल खड़ा किए जाते रहे है. यहां तक कि निगम कार्यालय भवन में बैठकों के दौरान महापौर और उप महापौर के बीच कई बार कड़वी बहस भी हो चुकी है. कारण किसी से छुपा नहीं है. इधर, शुक्रवार को निगम प्रशासन व महापौर से खफा चल रहे अधिकतर वार्ड पार्षदों ने धरना देकर अपना विरोध जताया. बताया गया है कि उक्त वार्ड पार्षद, महापौर की मनमानी व निगम कार्यालय के व्याप्त भ्रष्टाचार से बेहद नाराज है.
11 सूत्री मांगों को लेकर पार्षदों ने अंबेडकर स्थल, डुमरा पर धरना दिया. अध्यक्षता वार्ड पार्षद संघ के अध्यक्ष अंशुल प्रकाश व संचालन पार्षद मनीष पंडित ने किया. धरना के दौरान पार्षदों ने मेयर पर मनमानी व भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उनका कहना था कि मेयर पति आरिफ हुसैन के इशारे पर निगम के कर्मी काम करते हैं. कर्मियों पर वार्ड पार्षदों की अनदेखी करने का आरोप लगाया गया. कार्यक्रम के बाद सीएम को संबोधित 11 सूत्री मांग-पत्र डीएम को सौंपा गया.
— धरना में इनकी रही मौजूदगी
धरना कार्यक्रम में उप महापौर आशुतोष कुमार, भाजपा नेता विशाल कुमार, वार्ड पार्षद व प्रतिनिधि क्रमशः ललन प्रसाद, सीमांत शेखर, रंजय सर्राफ, सुरेंद्र साह, विक्की चौधरी, सुनील कुमार, अमित कुमार, शत्रुधन कुमार, सीताराम, निर्मल व्याहुत, राम दुलारी देवी, चंद्रकला देवी, तेतरी देवी, रिंकु देवी, विभा देवी, रीना देवी, कांति देवी समेत अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है