रीगा. प्रखंड क्षेत्र के रीगा द्वितीय पंचायत अंतर्गत क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल संत तपस्वी नारायण दास की पूज्य स्थली बगही धाम से कटहरा गांव को जोड़ने वाली सड़क अब भी कच्ची है. इस सड़क पर अब तक ईंट सोलिंग भी नहीं होना सरकार के दावे का पोल खोल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सूबे की सरकार का यह दावा खोखला साबित हो रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में पक्की सड़कों का जाल बिछ चुका है. दुखद यह है कि बार-बार शिकायत के बावजूद अब तक किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस सड़क की ओर आकृष्ट नहीं हो सका है. सामाजिक कार्यकर्ता व कटहरा गांव निवासी रामबाबू प्रसाद, मोहन राम, नागेंद्र बैठा व राम जन्म गिरी समेत अन्य ने कहा कि हल्की बारिश के बाद से हीं इस सड़क से आवागम मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों को गांव से हाट-बजार, प्रखंड व जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. बीमारी की स्थिति में लोगों को अस्पताल तक आना-जाना मुश्किल हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है