सीतामढ़ी. नगर उद्यान में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है. उद्यान के पथ पर चिकना पत्थर लोगों के लिए परेशानी बन गयी है. दरअसल नगर उद्यान में लोगों के टहलने के लिए जो पथ है उसे नए सिरे से निर्माण किया जा रहा है. चिकना पत्थर के निर्माण कार्य में इस्तेमाल किए जाने से बारिश के इस मौसम में फिसलन बढ़ गयी है. इस संदर्भ में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार ने राज्य के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद व डीएम रिची पांडेय से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा है. उक्त मांग को लेकर मंत्री श्री प्रसाद ने डीएम को कार्रवाई का निर्देश दिया है. श्री कुमार ने कहा है कि नगर उद्यान सीतामढ़ी में लोगों के टहलने के लिए जो पथ है उसे नए सिरे से निर्माण किया जा रहा है. इसमें लगने वाला पत्थर चिकना होने की वजह से लोगों के फिसल कर गिरने की सूचना है. इस पथ पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थी भी दौड़ने का अभ्यास करते हैं. इस पथ पर चिकना पत्थर से हो रही कठिनाई को दूर करने हेतु रुखड़ा(रफ) पत्थर लगवाया जाए, जिससे कठिनाई न हो. जनहित में इसका निदान आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है