सीतामढ़ी. जिले में हाल के दिनों में लगातार आपराधिक घटनाओं को लेकर तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने थानाध्यक्षों को ताकिद किया है. रविवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में डीआइजी ने हालिया गंभीर घटनाओं को लेकर समीक्षा किया. बैठक के दौरान डीआइजी ने स्पष्ट शब्दों में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि थानाध्यक्षों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाना होगा, अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने चेताया कि जिस थाना क्षेत्र में गंभीर आपराधिक घटनाएं घटेंगी, वहां के थानाध्यक्ष पर कार्रवाई तय है. उन्होंने व्यवसायी वसीम अहमद खान उर्फ पुटटु खान हत्याकांड व बाजपट्टी के बाबू नरहा में आदित्य कुमार की हत्या मामले का संबंधित पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में रिव्यू किया.
— एसडीपीओ को थानाध्यक्षों पर नजर रखने का निर्देश
डीआइजी कुशवाहा ने जिले में सक्रिय अपराधियों और उपद्रवियों की सूची जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, साथ ही उनकी हर गतिविधि पर निगरानी रखने को कहा. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार का अपराध थानाध्यक्ष की कार्यकुशलता पर प्रश्न चिह्न है और ऐसे लापरवाह अधिकारियों को पद से हटाया जाएगा. बैठक में अनुमंडल स्तर के पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र के थानाध्यक्षों की कार्यशैली पर नजर रखें और नियमित रूप से इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दें, ताकि जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. डीआइजी ने दो टूक कहा कि अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नहीं होगा. बैठक में एसपी अमित रंजन, एएसपी सह सदर एसडीपीओ टू आशीष आनंद, सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा, पुपरी अतनु दत्ता, बेलसंड एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, मेहसौल थानाध्यक्ष फेराज हुसैन, सहियारा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, बथनाहा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, पुपरी थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार, सुरसंड थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी, रुन्नीसैदपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, परसौनी थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिय, बाजपट्टी थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी