डुमरा. किसानों को ससमय व सुगमतापूर्वक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए कृषि विभाग सभी किसानों का डाटा डिजिटल रूप से संग्रहित करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की है. एग्रीस्टैक के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री के पहले चरण में जिले के सभी अंचलों के दो-दो राजस्व गांव का चयन किया गया हैं. जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों का फार्मर आईडी बनाया जायेगा. यह आईडी आधार के सामान होगा, जिसमे किसान का पूर्ण विवरणी डिजिटल रूप से उपलब्ध होगा. जिले में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं. बताया गया हैं इसके लिए गांव में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कैंप में किसान आधार कार्ड, जमीन संबंधी दस्तावेज व मोबाइल नंबर के साथ भाग लेंगे. जहां किसानों का पंजीकरण व ई-केवाईसी के साथ-साथ जमीन संबंधित दावा व ई-हस्ताक्षर की प्रक्रिया करना होगा. –जिला डिजिटल कृषि कोषांग गठित फार्मर रजिस्ट्री में भूमि संबंधित समस्याओं के समाधान करने व इसके सफल कार्यान्वयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में जिला डिजिटल कृषि कोषांग का गठन किया गया हैं. जिसमे अपर समाहर्ता को नोडल अधिकारी तो डीएओ को सद्स्य सचिव नामित किया गया हैं. जबकि डीडीसी, डीपीआरओ, सभी एसडीओ व डीसीएलआर व डीआईओ समेत कृषि विभाग के सभी सहायक निदेशकों को सद्स्य नामित किया गया हैं. –प्रखंडों में कार्यान्वयन दल करेगा निगरानी कृषि विभाग ने किसानों के साथ समन्वय स्थापित कर उनके सहयोग के लिए प्रखंडों में कार्यान्वयन दल का गठन किया हैं. जिसमें बीडीओ को सह अध्यक्ष तो सीओ को अध्यक्ष बनाया हैं. मुखिया व अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित कर इस कार्य के प्रगति की जिम्मेवारी बीडीओ को सौपा गया हैं. वहीं भूमि दावा से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों का निवारण सीओ करेंगे. –इन 34 राजस्व गांव के किसानों का बनेगा आईडी ▪︎ बैरगनिया- पचटकी यदु व परसौनी ▪︎ बाजपट्टी- मधुबन बसहा व पथराही उर्फ़ शहजादपुर ▪︎ बथनाहा- बथनाहा जुझारपट्टी व कमलदह ▪︎ बेलसंड- पचनौर मुराही व्म लोहासी उर्फ़ गोसाईपुर ▪︎ बोखरा- बोखरा व बनौल ▪︎ चोरौत- चोरौत व भंटाबारी ▪︎ डुमरा- बरियारपुर व पुनौरा ▪︎ मेजरगंज- बसबिट्टा व रसुलपुर पितौंजिया ▪︎ नानपुर- गौरा व सिरसी ▪︎ परिहार- नरंगा व बिशुनपुर ▪︎ परसौनी- मदनपुर बिशुनाथ व परसौनी मैलवार ▪︎ पुपरी- आवापुर उर्फ़ शेरपुर व नारायणपुर ▪︎ रीगा- रीगा व रेवासी मकसूदपुर ▪︎ रुन्नीसैदपुर- थुम्मा व मोरसंड ▪︎ सोनबरसा- सोनबरसा व सिंघवाहिनी ▪︎ सुप्पी- मोहनी मंडल व सिसौला कलन ▪︎ सुरसंड- सीरखण्डी भिट्ठा व सुरसंड असली –क्या कहते हैं अधिकारी फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं. फिलहाल सभी अंचलों के दो-दो राजस्व गांव में इसकी शुरुआत की गयी हैं. जहां पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों का फार्मर आईडी बनाया जाना हैं. यह आईडी किसानों के लिए काफी उपयोगी है. ब्रजेश कुमार, डीएओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है