डुमरा. किसानों को स-समय व सुगमता पूर्वक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिये कृषि विभाग सभी किसानों का डाटा डिजिटल रूप से संग्रहित करने के लिये फार्मर रजिस्ट्री बना रही है. एग्रीस्टैक के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री के पहले चरण में जिले के सभी अंचलों के दो-दो राजस्व गांवों का चयन किया गया था, लेकिन अब जिले के 290 राजस्व गांवों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसमें अबतक 6958 किसानों का एफआर किया गया है. इसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों का फार्मर आइडी बनाया जा रहा है. बताया गया है कि इसके लिये गांवों में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कैंप में किसान आधार कार्ड, जमीन संबंधी दस्तावेज व मोबाइल नंबर के साथ भाग लेंगे, जहां किसानों का पंजीकरण व ई-केवाइसी के साथ-साथ जमीन संबंधित दावा व ई-हस्ताक्षर की प्रक्रिया करना होगा.
— फार्मर रजिस्ट्री में सीतामढ़ी ने प्राप्त किया पहला स्थान
— जिला डिजिटल कृषि कोषांग गठित
फार्मर रजिस्ट्री में भूमि संबंधित समस्याओं के समाधान करने व इसके सफल कार्यान्वयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में जिला डिजिटल कृषि कोषांग का गठन किया गया है, जिसमें अपर समाहर्ता को नोडल अधिकारी व डीएओ को सद्स्य सचिव नामित किया गया है. वहीं, डीडीसी, डीपीआरओ, सभी एसडीओ, डीसीएलआर व डीआइओ समेत कृषि विभाग के सभी सहायक निदेशकों को सद्स्य नामित किया गया है.प्रखंड एफआर
बैरगनिया 146
बाजपट्टी 963 बथनाहा 265 बेलसंड 832 बोखड़ा 534 चोरौत 570 डुमरा 181 मेजरगंज 265 नानपुर 904 परिहार 433 परसौनी 001 रीगा 478 रुन्नीसैदपुर 701 सोनबरसा 436 सुप्पी 249 — क्या कहते हैं अधिकारीफार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. फिलहाल 290 राजस्व गांवों में किसानो का एफ़आर चल रहा है. इस कार्य को शीघ्रताशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसान समेत अन्य किसानो के लिये यह आइडी काफी उपयोगी है.
— ब्रजेश कुमार, डीएओ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है