Sitamarhi: सीतामढ़ी.
सीताकुंज नगर उद्यान के सचिव प्रमोद कुमार नील, कोषाध्यक्ष संजय कुमार बिररख एवं वन विभाग के रेंज ऑफिसर श्रवण कुमार सोरेन ने जिला डाक अधीक्षक मुकेश कुमार लस्कर से उनके कार्यालय में मिलकर उद्यान के विकास, सुरक्षा और हरियाली बढ़ाने में परस्पर सहयोग पर विचार विमर्श किया. वन पदाधिकारी ने पोस्टल कार्यालय कैंपस में भी हरियाली बढ़ाने हेतु वृक्षारोपण का प्रस्ताव दिया, जिसपर सहमति बनी. साथ ही डाक अधीक्षक ने डुमरा स्थित प्रधान डाकघर के सौंदर्यीकरण एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है