बैरगनिया. नप क्षेत्र अंतर्गत मनोहर बाबा मंदिर परिसर में बुधवार को विहिप व बजरंग दल की बैठक संगठनात्मक विस्तारीकरण को लेकर विहिप के नगर मंत्री रितेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान हिन्दू समाज में एकता व धर्मांतरण पर अंकुश समेत अनेक मुद्दों पर चर्चा किया गया. विचार-विमर्श के बाद अमित कुमार गुप्ता को विहिप के नगर उपाध्यक्ष मनोनीत करने के निर्णय पर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की. बजरंग दल के नगर पालक पदाधिकारी ओम प्रकाश नन्हक ने कहा कि विहिप व बजरंग दल हर परिस्थितियों में हिंदू समाज के लिए खड़ा है. मौके पर विरेंद्र पटेल, जेनिस कुमार, बाबा दामोदर झा, रामाशंकर जायसवाल, रितेश गुप्ता व राजू साहू समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है