सीतामढ़ी. ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन, सीतामढ़ी के तत्वावधान में सोमवार की संध्या स्थानीय रेलवे जंक्शन परिसर में मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सनत कुमार ठाकुर ने की. संचालन ख्यातिलब्ध कवि बच्चा प्रसाद विह्वल ने किया. अध्यक्षीय संबोधन में श्री ठाकुर ने पेंशनभोगी कर्मचारियों के पेंशन पर जारी होने वाली सरकार के रुख पर विस्तृत रुप से स्पष्टीकरण दिया. तत्पश्चात् सर्वसम्मति से सुरेंद्र कुमार सिंह को तत्कालिक रुप से वित्तीय सचिव का उतरदायित्व सौंपा गया.
बज्जिका कविता का प्रसारण भी रखा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है