सीतामढ़ी. पोषण पखवाड़ा को लेकर मंगलवार को डीएम रिची पांडेय ने जिला अभिसरण कार्य योजना एवं जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक की. मौके पर जिले में कुपोषण की स्थिति में सुधार लाने के लिए विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान आईसीडीएस की डीपीओ कंचन गिरी ने पोषण पखवाड़ा कार्यक्रमों की प्रस्तावित योजनाओं को प्रस्तुत किया. पीरामल फाऊंडेशन के प्रोग्राम लीड ने अपने सुझाव दिए और पोषण पखवाड़ा के लक्ष्यों व गतिविधियों पर व्यापक चर्चा की.
— विभागों में परस्पर सहयोग जरूरी : डीएम
डीएम पांडेय ने पोषण अभियान की सफलता के लिए संबंधित सभी विभागों व संगठनों के परस्पर समन्वय पर जोर दिया गया, ताकि पोषण पखवाड़ा अभियान को सफल बनाया जा सके और जिले में कुपोषण की स्थिति में सुधार लाई जा सके. डीएम ने निर्देश दिया कि इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों तक पोषण के महत्व का संदेश पहुंचाने व जागरूकता की आवश्यकता पर अधिक फोकस करें.
— पोषण पखवाड़ा का यह है थीम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है