22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : 57 किसानों के बीच उड़द की मिनी कीट का वितरण

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा उड़द की मिनी कीट प्रदान किया.

पुपरी.

अनुमंडल क्षेत्र के बाजपट्टी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के चयनित 57 किसानों के बीच शनिवार को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा उड़द की मिनी कीट प्रदान किया. जिसमें सामान्य वर्ग के 47, अनुसूचित जाति वर्ग के 09 व अनुसूचित जनजाति वर्ग के 01 किसान शामिल है. मालूम हो कि बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में कई लाभकारी योजना का संचालन एवं फसल विविधता को लगातार बढा़ने का कार्य किया जा रहा है. जिस क्रम में डीएम रिची पांडेय के निर्देशानुसार मिनी कीट योजना 2025 – 26 के तहत अनुमंडल के सभी छह प्रखंडों में 980 किलोग्राम उड़द बीज के वितरण का प्रावधान किया गया है. जिसके अंतर्गत 245 किसानों का चयन संबंधित कृषि समन्वयक एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा किया गया. जिसके तहत शनिवार को बाजपट्टी प्रखंड के 57 किसानों के बीच उड़द बीज मिनी किट का वितरण अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि बायोमैट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण करने के तत्पश्चात किसानों के बीच उड़द बीज प्रभेद आईपीयू 11- 02 वितरित किया गया. उन्होंने कहा कि उड़द फसल की उक्त प्रभेद शारदीय (खरीफ) मौसम में कम पानी में भी अच्छी उपज देती है. मात्र 80 दिनों में करीब 8 से 10 कुन्तल प्रति हेक्टेयर के दर से उत्पादन होती है. यह विशेष रूप से उन किसानों के लिए उपयुक्त है. जो धान की परंपरागत खेती पानी की कमी के कारण नहीं कर पा रहे हैं और वैकल्पिक फसल की तलाश में हैं. बीज प्राप्त कर किसान अत्यंत प्रसन्न एवं उत्साहित दिखे. विशेष रूप से इस वर्ष सुखाड़ की परिस्थिति को देखते हुए, उड़द बीज प्राप्त करना उनके लिए एक बड़ी सहायता के रूप में देखा गया. किसानों ने कृषि विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, सहायक तकनिकी प्रबंधक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel