सीतामढ़ी. जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की कोर कमेटी की बैठक संघ के अध्यक्ष अभय प्रसाद की अध्यक्षता हुई, जिसमें आगामी विभा प्रसाद मेमोरियल जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट- 2025 के आयोजन को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ. मुख्य बिंदु खिलाड़ियों की पंजीकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया विगत एक से शुरू है जो 30 सितंबर तक चलेगा. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन www.sitamarhiathletics.com एवं ऑफलाइन रेड क्रॉस भवन, सीतामढ़ी के लिपिक सुनील कुमार के माध्यम से जारी है. इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न सरकार व निजी विद्यालयों से करीब एक हजार खिलाड़ी शामिल होते हैं, जिन्हें आगे चल कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलता है.सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार, रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद व बथनाहा विधायक अनिल कुमार के अनुशंसा पर डीएम व डीईओ स्तर से जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र निर्गत किया गया है कि अपने विद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में शामिल करा सकते हैं. मौके पर संघ के सचिव संजीव कुमार, तकनीकी प्राधिकारी रंजीत कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार, अमित कुमार, सुकोमल गुप्ता, हरिशंकर प्रसाद, डॉ हिमांशु, संजय कुमार, अभिषेक कुमार, आयोजन सचिव ध्रुव किशोर महतो, कोषाध्यक्ष संजीत झा, राज किशोर महतो, सूरज वर्मा, कार्यालय सहायक सुनील कुमार समेत संघ के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
रजिस्ट्रेशन संबंधी निर्णय
बताया गया कि रजिस्ट्रेशन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित शुल्क एक हजार प्रति विद्यालय एवं 100 प्रतिस्पर्धा प्रति खिलाड़ी, अगर विद्यालय अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं तो उनका बच्चा खिलाड़ी स्वतंत्र कोटि के माने जाएंगे और उनके बच्चे का अंक चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए मान्य नहीं होगा, अंक की गणना अंडर 16 तक के बच्चों का ही होगा जिससे ओवरऑल चैंपियनशिप निश्चित होगा, आयोजन समिति निर्णायक एवं समस्या निवारण समिति का निर्णय अंतिम होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है